Random Posts

rajasthan election results 2018 latest news live news opinion polls date etc.

हनुमान बेनीवाल को CM उम्मीदवार घोषित कर सकते हैं मायावती-अखिलेश

जयपुर। राजस्थान में तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद तेजी से चल रही है। कभी निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल इस बारे में बयान देते हैं, कभी सांगानेर से विधायक व भारत वाहिनी के सीनियर लीडर घनश्याम तिवाड़ी कहते हैं, तो कभी बसपा-सपा और लोकदल के नेताओं की तरफ से ऐसे बयान आते हैं। पिछले दो महीनों में राजस्थान के कई दौरे कर चुके शरद यादव भी कई दलों की गोलबंदी की बात करते हैं। जो तीसरा मोर्चा बनेगा, उसमें कितने दल होंगे, क्या रणनीति होगी, कैसा घोषणापत्र होगा, कौन इस मोर्चे का मुख्यमंत्री चेहरा होगा, इस बारे में अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन तीसरा मोर्चा बनाने के बयान बार-बार सामने आ रहे हैं।

हनुमान बेनीवाल और घनश्याम तिवाड़ी को खुले तौर पर कह चुके हैं कि जल्द ही तीसरा मोर्चा सामने आएगा। वहीं सियासी गलियारों में इस बात की चर्चाएं जोरों पर 29 अक्टूबर को जयपुर की रैली में हनुमान बेनीवाल नई पार्टी का ऐलान करेंगे और इसी दिन इस रैली में बसपा अध्यक्ष मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, लोकदल के सीनियर लीडर जयंत चौधरी या अजीत सिंह शामिल होकर तीसरे मोर्चे का भी ऐलान कर सकते हैं। सियासी गलियारों में यह भी चर्चाएं जोरों पर हैं कि इसी रैली में मायावती, अखिलेश यादव, शरद यादव, जयंत चौधरी या अजीत चौधरी, भारत वाहिनी के नेता घनश्याम तिवाड़ी  एक साथ मिलकर हनुमान बेनीवाल को तीसरे मोर्चे का मुख्यमंत्री उम्मीदवार भी घोषित कर सकते हैं।
खुद हनुमान बेनीवाल भी पिछले दिनों दैनिक नवज्योति फेसबुक लाइव में कह चुके हैं कि समान विचारधारा वाले दलों से गठबंधन करने की पूरी संभावना है, इस बारे में जल्द ही ऐलान किया जाएगा। बेनीवाल ने यह भी कहा था कि सोशल इंजीनियरिंग को ध्यान में रखते हुए गठबंधन किया जाएगा और टिकटों का वितरण भी इसी बात को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं में यह बात भी सामने आ रही है कि अगर हनुमान बेनीवाल भारत वाहिनी, बसपा, सपा और लोकदल से गठबंधन कर चुनाव लड़ते हैं तो बड़ा फायदा मिल सकता है। बेनीवाल को बसपा के साथ गठबंधन होने पर न केवल पूर्वी राजस्थान में फायदा मिलेगा बल्कि प्रदेश के अन्य इलाकों में भी मिलेगा और सपा के साथ गठबंधन होने से अलवर सहित आस-पास की सीटों पर मिलेगा। वहीं भारत वाहिनी के साथ आने पर ब्राह्मणों वोटों का भी फायदा मिल सकता है।
बसपा और सपा के कई वरिष्ठ नेताओं से गठबंधन को लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि अगर बेनीवाल इस बारे में मायावती और अखिलेश से बात करें तो जरूर राजस्थान में एक अच्छा गठबंधन बन सकता है, जो बड़ी राजनीतिक ताकत बनकर उभर सकता है।
देखते हैं 29 अक्टूबर को होने वाली बेनीवाल की होने वाली रैली में कितनी तो भीड़ होती है, पार्टी का क्या नाम होगा, गठबंधन कैसा स्वरूप होगा और तीसरे मोर्चे का मुख्यमंत्री उम्मीदवार होगा? इस सभी अटकलों पर विराम लगने की पूरी संभावना है, इंतजार है 29 अक्टूबर का।

English Version :-

Jaipur. The third round of royalties in Rajasthan is going on fast. An independent legislator, Hanuman Beniwal, gives a statement about this, sometimes called MLA from Sanganer and senior leader of Bharat Corps, Ghanshyam Tiwari, then such statements come from the leaders of BSP-SP and Lok Dal. Sharad Yadav, who has made several visits to Rajasthan in the last two months, also talks about the bulk of several parties. What will be the third front, how many parties will be there, what strategy will be, what a manifesto will be, who will be the chief minister of this front, there is nothing clear about this yet, but the statements made for making Third Front are coming out again and again. .

Hanuman Beniwal and Ghanshyam Tiwari have openly said that the third front will soon come up. On this occasion, in the political corridors, Hanuman Beniwal will announce a new party at Jaipur rally on October 29 and on this day, in the rally, BSP president Mayawati, SP chief Akhilesh Yadav, senior leader of Lok Dal, Jayant Chaudhary or Ajit Singh The third front can also announce. There are also discussions in political corridors that Mayawati, Akhilesh Yadav, Sharad Yadav, Jayant Chaudhary or Ajit Choudhary, Bhartiya Vahini's leader Ghanshyam Tiwari together can also declare Hanuman Beniwal as the Chief Ministerial candidate of the Third Front.

Hanuman Beniwal himself has also said in the Daily Navjyoti Facebook Live in the past that there is every possibility of combine with similar ideology parties, this will be announced soon. Beniwal also said that keeping in view the social engineering, alliances will be done and distribution of tickets will be done keeping in mind this matter also. In the ongoing discussions in political corridors, it is also revealed that if Hanuman Beniwal combines alliances with the Bharatiya Corps, BSP, SP and Lok Dal, then a big advantage can be gained. Beniwal will be benefited not only in eastern Rajasthan but also in other areas of the state, and having alliance with SP will be available in adjoining seats including Alwar. At the same time, Brahmins can get the benefit of votes when coming along with the Indian Corps.

Talking about the alliance with several senior leaders of BSP and SP, he said that if Beniwal talks with Mayawati and Akhilesh about this, surely there can be a good coalition in Rajasthan, which can emerge as a major political force.

See how many people are in the rally to be held on October 29, what will be the name of the party, how will the alliance be formed and the Chief Minister of the third front will be the candidate? There is every possibility that there is a complete breakdown on all speculation, the wait is on October 29.

Post a Comment

1 Comments